ताप्ती जन्मोत्सव पर दिया गया ताप्ती सम्मान घर पहुंच सेवा के तहत डाक से भेजा जाएगा सम्मान पत्र बैतूल , आज 27 जून 2020 दिन शनिवार पुण्य सलिला माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जन्मोत्सव पर समिति की ओर से वर्ष भर श्रेष्ठतम कार्य करने वालो को ताप्ती सम्मान से नवाजा जाएगा। सभी चयनीत लोगो सम्मान पत्र माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश की ओर से भारतीय डाक सेवा के माध्यम से या कोरियर के माध्यम से घर पहुंचाया जाएगा। कोरोना महामारी के संकट और संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समिति की ओर से निर्णय लिया गया है। १० ऐसे लोगो का चयन किया गया है जिन्हे ताप्ती जीवन रक्षक सम्मान दिया जा रहा है। श्री बलवीर मालवीय टिकारी बैतूल (जरूरत मंदो के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था रसोई), श्री भरत सेन अधिवक्ता (खनीज के मामलो को जन प्रकाश में लाने), श्री अनिल पहलवान (बेटी बचाओ एवं लाड़ो फाऊडेंशन बैतूल), श्री असलम अहमद पत्रकार मुलताई (माँ ताप्ती की महीमा को जन - जन तक पहुंचाने के लिए एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ाने के लिए), शैलेन्द्र बिहारियां (रक्तदान), श्री बबलू दुबे (आत्मबल बढ़ाने के लिए), श्री नवनीत श्रीवास (अखाड़ा संस्कृति को स्थापित करने के लिए), डाँ कृष्णा मोदी (औद्योगिक उपक्रम पाथाखेड़ा - सारणी को बचाने के लिए), डाँ हरप्रीत खुराना (मुलताई में बाबा जी गुरू नानक साहब की यात्रा एवं गुरू साहब पर साहित्य लेखन) तपन खण्डेलवाल (ताप्ती महात्मय) सामाजिक उत्थान एवं नि:शुल्क कोचिंग के लिए प्रो.श्रीमति निहारिका भावसर तथा बैतूल को हरा -भरा करने के लिए प्रयासरत ग्रीन बैतूल के श्री को दिया गया रहा है।
|