ध्वजारोहण बाद माँ सूर्यपुत्री ताप्ती पंचामृत से दुग्धाभिषेक कर 108 मीटर लम्बी चुनरी भेट जन्मोत्सव पर विशेष कार्यो के लिए दस लोगो को दिया गया ताप्ती सम्मान 2020 बैतूल , प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अषाढ़ शुक्ल सप्तमी 27 जून 2020 दिन शनिवार को शिवधाम बारहलिंग में पुण्य सलिला माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जन्मोत्सव पर समिति की ओर से माँ ताप्ती की ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। समिति की ओर से समिति की प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमति अनिता कैलाश कोड़ले ने ध्वजा स्तंभ का पूजन कार्यक्रम किया। ग्राम ठेसका निवासी समिति के सक्रिय युवा कार्यकत्र्ता एवं समयदानी विजय कांत कंगाले ने समिति की ध्वजा का रोहण किया। इस बार सुबह से विदर्भ नागपुर की बहन श्रीमति अर्चना पुरोहित ने माँ ताप्ती की फेसबुक पर आरती गाकर पूरे दिन भर के फेसबुक लाइव कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। देश के इतिहास में शायद पहली बार एक साथ देश - प्रदेश - के दो दर्जन से अधिक देवी भजनो के गायक / गायिका अपनी संगीतमय प्रस्तुति दी। कोरोना के चलते देश भर में लागू लॉक डाऊन के चलते धर्म प्रचार - प्रसार मंच एवं माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के सांझा प्रयासो से देश - प्रदेश के दो दर्जन से अधिक देवी - भजनो के गायक - गायिकाओ द्वारा एक मंच पर क्रमानुसार सुबह से लेकर देर शाम तक सोशल मीडिया के सबसे बड़े प्लेट फार्म फेसबुक पर अपनी लाइव प्रस्तुति दी। शनिवार 27 जून 2020 अषाढ़ शुक्ल सप्तमी को शिवधाम बारहलिंग में सूरत गुजरात से श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ सूरत के ताप्ती भक्त हस्तीमल रमेश चन्द्र खण्डेलवाल एवं श्री शरद खण्डेलवाल के द्वारा भेट की गई 108 मीटर लम्बी चुनरी एवं सुहाग सामग्री माँ पुण्य सलिला जीवन दायनी मोक्ष दायनी माँ सूर्यपुत्री ताप्ती की बहती जलधारा में समर्पित की गई। जहां एक ओर धर्म प्रचार प्रसार मंच के संस्थापक रविन्द्र मानकर के प्रयासो से देश - प्रदेश के प्रख्यात देवी - भजनो के गायक / गायिकाओ को एक साथ एक प्लेट फार्म पर अपनी संगीतमय मधुरवाणी में भजन - चालिसा - आल्हा की प्रस्तुति के लिए कार्यरत थे वही दुसरी ओर समिति के प्रदेश अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ शिवधाम बारहलिंग में माँ ताप्ती का दुग्धाभिषेक एवं उन्हे सुहाग सामग्री समर्पित कर रहे थे। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए समिति की ओर से आधा दर्जन लोगो के साथ पूजा कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया। कार्यक्रम में सहयोगी रहे ग्राम ठेसका के रामसू कंगाले जी, दिलीप धुर्वे, रोशन बारस्कर, सोनू उइके, बसंत मसकोले (मिस्त्री) ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति के प्रदेश सचिव श्रीमति रूक्मिणी रामकिशोर पंवार के अनुसार भजनो की गायिका बहन शहनाज अख्तर (जबलपुर) ने माँ ताप्ती आरती का वीडियों जारी किया था। इस वर्ष उनके ताप्ती जी को समर्पित आल्हा को रिलीज किया गया है। इस वर्ष जन्मोत्सव पर समिति का बेव पोर्टल ,एवं मोबाइल एप भी लोकर्पित किया गया। कार्यक्रम में कैलाश कोड़ले (गुडडू ) राज मालवीय, मनोज अतुलकर, अनील पंवार चुन्नु खेड़ी सावलीगढ़, सौरभ पंवार बैतूल, दुर्गेश मालवी खड़ला,रोशन पंवार, जैनेन्द्र बाथरी,कमलेश सूर्यवंशी, रमेश यादव , दुर्गेश यादव,सोनू उइके मोहन यादव, कार्यक्रम मे उपस्थित थे। जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान भारत भारती शिक्षा समिति के सचिव मोहन नागर, जन संपर्क अधिकारी सुरेन्द्र तिवारी भी माँ ताप्ती की पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। आज ताप्ती जन्मोत्सव पर दिया गया ताप्ती सम्मान घर पहुंच सेवा के तहत डाक से भेजा जाएगा सम्मान पत्र बैतूल , आज 27 जून 2020 दिन शनिवार पुण्य सलिला माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जन्मोत्सव पर समिति की ओर से वर्ष भर श्रेष्ठतम कार्य करने वालो को ताप्ती सम्मान से नवाजा जाएगा। सभी चयनीत लोगो सम्मान पत्र माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश की ओर से भारतीय डाक सेवा के माध्यम से या कोरियर के माध्यम से घर पहुंचाया जाएगा। कोरोना महामारी के संकट और संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समिति की ओर से निर्णय लिया गया है। १० ऐसे लोगो का चयन किया गया है जिन्हे ताप्ती जीवन रक्षक सम्मान दिया जा रहा है। श्री बलवीर मालवीय टिकारी बैतूल (जरूरत मंदो के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था रसोई), श्री भरत सेन अधिवक्ता (खनीज के मामलो को जन प्रकाश में लाने), श्री अनिल पहलवान (बेटी बचाओ एवं लाड़ो फाऊडेंशन बैतूल), श्री असलम अहमद पत्रकार मुलताई (माँ ताप्ती की महीमा को जन - जन तक पहुंचाने के लिए एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ाने के लिए), शैलेन्द्र बिहारियां (रक्तदान), श्री बबलू दुबे (आत्मबल बढ़ाने के लिए), श्री नवनीत श्रीवास (अखाड़ा संस्कृति को स्थापित करने के लिए), डाँ कृष्णा मोदी (औद्योगिक उपक्रम पाथाखेड़ा - सारणी को बचाने के लिए), सामाजिक उत्थान एवं नि:शुल्क कोचिंग के लिए प्रो.श्रीमति निहारिका भावसर तथा बैतूल को हरा -भरा करने के लिए प्रयासरत ग्रीन बैतूल के श्री तरूण वैद्य को दिया गया है।
|