Bookmark and Share



 
 

 

पत्रकारिता एवं ताप्ती जल संरक्षण को लेकर एनआरबी फाऊण्डेशन एवं भव्या इंटर नेशनल
अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन 2020 में पत्रकार रामकिशोर पंवार को मिलेगा गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान
जयपुर (राजस्थान), राजस्थान की लोकप्रिय स्वंय सेवी संस्था एवं संगठन एनआरबी फाऊण्डेशन एवं भव्या इंटर नेशनल द्वारा इस वर्ष २०२० में आयोजित होने वाले अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में जिन लोगो के सम्मान होने है उन लोगो की सूचि में मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से पत्रकार एवं ताप्ती जल संरक्षण को लेकर काम करने वाले रामकिशोर दयाराम पंवार का नाम 110 नम्बर पर है। देश - प्रदेश से विभिन्न क्षेत्रो में काम करने वालो को सम्मानित करने वाली संस्था एनआरबी फाऊण्डेशन एवं भव्या इंटर नेशनल की निर्देशक डाँ श्रीमति निशा शैलेन्द्र माथुर ने इस आशय की जानकारी देते हुए श्री पंवार को उनके चयन पर बधाई दी है। इस वर्ष के अंत में जयपुर राजस्थान में आयोजित होने वाले सम्मान - समारोह में श्री पंवार भाग लेने जाएगें। बैतूल जिले बीते 40 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत पत्रकार लेखक साहित्यकार कहानीकार रामकिशोर पवार को मिलने वाले सम्मान पर उनके मित्रो एवं शुभचिंतको ने बधाई दी है।

 


 
ADVERTISMENT : जिन माता सेवा समिति सूरत द्वारा भेजी गई 108 मीटर लम्बी चुनरी बारहलिंग पहुंची                               

© 2011 - 2012, माँ सूर्य पुत्री ताप्ति | www.maasuryaputritapati.com